रखें नजर: एनएमडीसी (NMDC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), हीरो होंडा (Hero Honda), जेट एयरवेज (Jet Airways)..

एनएमडीसी (NMDC): अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 81% बढ़कर 1518 करोड़ रुपये का हो गया।

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India): बैंक की फॉलोऑन पब्लिक इश्यू (FPO) राइट्स इश्यू, तरजीही शेयर जारी करके रक़म जुटाने की योजना है।
एचडीएफसी (HDFC): कंपनी ने नये और पुराने ग्राहकों के लिए होम लोन पर ब्याज दर 0.25% बढ़ा दी है।

भारती एयरटेल (Bharti Airtel), हीरो होंडा (Hero Honda): दोनों कंपनियाँ आज तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी।
जेट एयरवेज (Jet Airways), किंगफिशर (Kingfisher), स्पाइसजेट (Spicejet): हवाई ईंधन की कीमतें बढ़ने के बाद विमानन कंपनियाँ किराया बढ़ा सकती हैं।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2011)