अमेरिकी बाजार रहा मिला-जुला

मिस्र की चिंताओं के बीच अमेरिकी शेयर बाजार कल एक सीमित दायरे में रहते हुए मिला-जुला रहा।

मिस्र में हुस्नी मुबारक सरकार के विरोधियों और सर्मथकों के बीच हिंसक झड़पों से उभरी चिंताओं से अमेरिकी बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेजेज (Dow Jones Industrial Averages) और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) तो थोड़ी देर बाद हरे निशान में आ गये। लेकिन एसएंडपी 500 (S&P 500) पूरे दिन लाल निशान में रहा।
डॉव जोस में 2 अंक यानी  0.02% की मामूली बढ़त रही और यह 12,042 पर आ गया। नैस्डैक में 2 अंक यानी 0.06% की हल्की कमजोरी रही और यह 2,750 पर आ गया। एसएंडपी 500 में 4 यानी 0.277% गिरावट रही और यह 1304 पर आ गया।
अमेरिकी निवेशकों की नजर शुक्रवार को जारी होने वाले रोजगार आँकड़ों पर है। शुक्रवार को जनवरी के रोजगार आँकड़े जारी किये जायेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में निजी क्षेत्र में नौकरियाँ बढ़ी हैं।
कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी रही। नाइमेक्स (NYMEX) पर कच्चा तेल 19 सेंट की हल्की बढ़त के साथ 90.96 डॉलर प्रति बैरल का हो गया। कॉमेक्स (COMEX) पर सोना 3.10 डॉलर की हल्की कमजोरी के साथ 1336.80 डॉलर प्रति औंस का हो गया। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2011)