अमेरिकी बाजार में रही बढ़त

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रोजगार के मिले-जुले आँकड़ों की खबर के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त रही।

बाजार की शुरुआत सपाट हुई। फिर बाजार में एक दायरे में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। रोजगार के मिले-जुले आँकड़ों की खबर के बाद कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार ने मजबूती दिखायी। डॉव जोस इंडस्ट्रियल एवरेजेज (Dow Jones Industrial Averages) में 30 अंक यानी  0.25% की बढ़त रही और यह 12,092 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 15 अंक यानी 0.56% चढ़ कर 2,769 पर आ गया। एसएंडपी 500 (S&P 500) में 4 अंक यानी 0.29% की मजबूती रही और यह 1311 पर बंद हुआ।
पूरे हफ्ते के हिसाब से अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख रहा। पूरे हफ्ते में डॉव जोंस में 2.3%, नैस्डेक में 0.1% और एसएंडपी 500 में 2.7% की मजबूती रही।
श्रम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में बेरोजगारी दर 0.4% घटकर 9% हो गयी। जनवरी में अमेरिका में 36,000 नयी नौकरियाँ जुड़ी। नयी नौकरियाँ जुड़ने के यह आँकड़े पिछले चार महीनों की तुलना में सबसे कम है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट रही। नाइमेक्स (NYMEX) पर कच्चा तेल 89.03 डॉलर प्रति बैरल का हो गया। कॉमेक्स (COMEX) पर सोना 4 डॉलर गिरकर 1349  डॉलर प्रति औंस का रह गया। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2011)