सिप्ला (Cipla) के शेयर लुढ़के

नतीजों की खबर के बाद से शेयर बाजार में सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 308.50 रुपये तक गिर गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 10:57 बजे कंपनी का शेयर भाव 3.92% की कमजोरी के साथ 311.50 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 19.4% कमी आयी है। कंपनी को इस दौरान 233 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि इससे पिछले साल की समान अवधि में इसे 289 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालाँकि कंपनी ने साल 2010 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अपनी शुद्ध बिक्री में बढ़त दर्ज की है। कंपनी की तिमाही शुद्ध बिक्री साल-दर-साल 1344.16 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1501.36 करोड़ रुपये हो गयी है। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी में भी वृद्धि हुई है। अक्टूबर-दिसंबर 2010 में इसकी कुल आमदनी 1579.36 करोड़ रुपये रही है, जबकि साल की समान अवधि में इसकी कुल आमदनी 1456.34 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2011)