शुरुआती कारोबार में निफ्टी (Nifty) 5,400 के ऊपर

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज सुबह मजबूती का रुख है।

निफ्टी (Nifty) ने 5,400 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है।
सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स (Sensex) 32 अंक की बढ़त के साथ 18,069 पर है। निफ्टी (Nifty) 16 अंक की मजबूती के साथ 5,412 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.18% की मजबूती है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.31% और बीएसई मिडकैप में 0.08% की हल्की बढ़त है।  
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स सूचकांक को छोड़कर अन्य सभी सूचकांकों में बढ़त का रुख है। सबसे ज्यादा मजबूती धातु सूचकांक में दिख रही है। यह सूचकांक 0.55% ऊपर है। सेंसेक्स के 21 शेयरों में मजबूती का रुख है, जबकि 9 शेयर में गिरावट है। सबसे ज्यादा बढ़त एनटीपीसी में है। इसका शेयर 1.09% ऊपर है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2011)