कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन शुक्रवार को बैंकिंग, वित्तीय और हेल्थकेयर शेयरों में वृद्धि से भारतीय शेयर बाजार में मजबूती आयी।
साथ ही बाजार को सकारात्मक वैश्विक रुझानों से सहारा मिला। बता दें कि यूरो जोन की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के अपेक्षाकृत बेहतर आर्थिक डेटा से यूरोपीय बाजारों तथा यूएस फ्यूचर ऊपर चढ़े हैं। उधर ओपेक तथा इसके सहयोगी देशों के बीच उत्पादन को लेकर हुए शुरुआती समझौते से तेल की कीमतों में 1% तेजी आयी है। हालाँकि अंतिम निर्णय अभी आना बाकी है।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,432.39 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,428.42 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,741.26 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 257.21 अंक या 0.73% की बढ़त के साथ 35,689.60 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,741.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,742.70 पर खुल कर 80.75 अंक या 0.75% की बढ़त के साथ 10,821.85 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,837.00 और निचला स्तर 10,710.45 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.46% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.07% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.48% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.24% की बढ़त आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 23 शेयर हरे और 08 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 3.91%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.87%, एचडीएफसी में 2.54%, ऐक्सिस बैंक में 2.22%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.69% और आईटीसी में 1.67% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.94%, कोल इंडिया में 0.99%, टीसीएस में 0.44%, विप्रो में 0.41%, अदाणी पोर्ट्स में 0.23% और वेदांत में 0.20% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 35 शेयरों में तेजी के साथ 15 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)