लगातार दूसरे सत्र में टूटा बाजार, 464 अंक लुढ़का सेंसेक्स

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे सत्र में कमजोरी आयी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इन्फोसिस में गिरावट से सूचकांकों पर दबाव पड़ा। वहीं एनबीएफसी कंपनियों में बिकवाली जारी रही, जिसमें इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 16% से अधिक गिरा। इसके अलावा वैश्विक बाजारों से भी बाजार को सुबह से ही नकारात्मक रुझान मिले। आज एफएमसीजी और धातु को छोड़ कर बीएसई पर बाकी सभी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 34,779.58 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,563.29 पर खुला और कारोबार के दौरान 34,140.32 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 463.95 अंक या 1.33% की गिरावट के साथ 34,315.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,453.05 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,339.70 पर खुल कर 149.50 अंक या 1.43% की कमजोरी के साथ 10,303.55 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,249.60 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली, जिससे बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.10% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.32% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.55% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.26% की गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 18 शेयरों में मजबूती और 30 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसके 2 शेयर सपाट बंद हुए। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 07 शेयरों में मजबूती और 24 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 2.52%, कोटक महिंद्रा में 1.74%, वेदांत में 1.51%, अदाणी पोर्ट्स में 1.18%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.16% और आईटीसी में 0.73% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 6.06%, एचडीएफसी में 4.32%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.11%, हीरो मोटोकॉर्प में 3.70%, इन्फोसिस में 3.11% और टाटा मोटर्स में 2.46% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2018)