नये आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति पर मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ खुले हैं।

एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों और नये आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति से बाजार को मिलता दिख रहा है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1980 बैच के तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर (RBI Governor) नियुक्त किया है। शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर तीन साल रहेंगे।
वहीं राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजों में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आने का बाजार पर कोई नकारात्मक असर नहीं दिख रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,150.01 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,277.84 पर खुल कर 35,368.11 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सुबह 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 167.26 अंक या 0.48% की बढ़त के साथ 35,317.27 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,549.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,591.00 पर खुल कर 56.55 अंक या 0.54% की मजबूती के साथ 10,605.70 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी खरीदारी हो रही है। बीएसई मिडकैप में 1.14% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.05% की वृद्धि दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.25% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.31% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 44 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 28 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)