बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 248 अंकों की गिरावट, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 81 अंक फिसला

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) गिरावट दर्ज करने के बाद बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स सोमवार के बंद स्तर 40,487.43 अंकों के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 40,588.81 पर खुला, जो आज के कारोबार का इसका उच्चतम स्तर रहा। कारोबार आरंभ होने के कुछ ही देर के बाद बीएसई सेंसेक्स लाल निशान में चला गया। आज के कारोबार में यह नीचे की ओर 40,208.70 तक गया और आखिरकार 247.55 अंकों या 0.61% की कमजोरी के साथ 40,239.88 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी सोमवार के 11,937.50 के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 11,950.50 पर खुला। आज के कारोबार में यह नीचे की ओर 11,844.70 तक गया, जबकि ऊपर की ओर इसने 11,953.20 का स्तर छुआ। आज के कारोबार के अंत में निफ्टी 80.70 अंकों या 0.68% की गिरावट के साथ 11,856.80 पर बंद हुआ।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें तो आज के कारोबार में ऊर्जा क्षेत्र, तेल-गैस शेयरों और धातु क्षेत्र में अधिक कमजोरी देखी गयी। आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी और 36 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 9 शेयरों में मजबूती और 22 शेयरों में कमजोरी रही।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 1.06%, हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में 1.05% और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 0.55% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर यस बैंक (Yes Bank) में 10.05% और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 2.66% की गिरावट रही।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 811 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,723 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 171 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों की बात करें तो आज के कारोबार में इनमें कमजोरी दर्ज की गयी। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.11%, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 1.02% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2019)