कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 12,000 के नीचे लुढ़क गया।
बढ़ते वैश्विक तनाव और एशियाई बाजारों से संकेत लेते हुए सोमवार को एनएसई निफ्टी अपने पिछले बंद स्तर 12,226.65 के मुकाबले 56 अंकों की कमजोरी के साथ 12,170.60 पर खुला और दिन भर लाल निशान में ही रहा। दोपहर बाद बाजार की फिसलन बढ़ी और यह नीचे की ओर 11,974.20 तक लुढ़क गया। आखिरकार यह 233.60 अंकों या 1.91% की कमजोरी के साथ 11,993.05 पर बंद हुआ। आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 41,464.61 के मुकाबले नीचे की ओर 40,613.96 तक फिसल गया। आखिरकार यह 787.98 अंकों या 1.90% की गिरावट के साथ 40,676.63 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से केवल चार शेयरों में तेजी रही, जबकि 46 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से दो शेयरों में मजबूती और 28 शेयरों में कमजोरी रही।
सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 4.63%, एसबीआई (SBI) में 4.43% और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 3.96% की कमजोरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर टाइटन कंपनी (Titan Company) में 1.65% और पावर ग्रिड (Power Grid) में 0.08% की मजबूती देखी गयी। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2020)