भारतीय बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली, सेंसेक्स (Sensex) 634 अंक नीचे

गुरुवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक गिरावट के साथ खुले।

सुबह 11.10 बजे सेंसेक्स (Sensex) में 634.03 अंकों या 1.98% की गिरावट है और यह 31,374.58 पर है। इससे पहले यह कल के बंद स्तर 32,008.61 के मुकाबले कमजोरी के साथ 31,466.33 पर खुला। इस समय एनएसई निफ्टी 50 (Nifty 50) में लगभग 170 अंकों की कमजोरी है।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी (NTPC) में इस समय 4.84% की गिरावट है। इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 4.44% और इन्फोसिस (Infosys) में 4% की कमजोरी है। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस के शेयर में लगभग ढाई प्रतिशत की मजबूती है। (शेयर मंथन, 14 मई 2020)