भारतीय बाजार में मजबूती, 11,000 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी (Nifty)

नये कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी दर्ज करने में कामयाब रहे।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार के बंद स्तर 37,020.14 के मुकाबले सोमवार को शानदार मजबूती के साथ 37,409.03 पर खुला और दिन भर हरे निशान में रहा। आखिरकार सेंसेक्स 398.85 अंकों या 1.08% की बढ़त के साथ 37,418.99 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) सोमवार को 120.50 अंकों या 1.11% की मजबूती के साथ 11,022.20 पर बंद हुआ। सोमवार को निफ्टी के 30 शेयर तेजी के साथ, जबकि 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एक शेयर का भाव अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले अपरिवर्तित रहा।
निफ्टी के शेयरों में सोमवार को ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) में 5.12%, विप्रो (Wipro) में 4.44% और इन्फोसिस (Infosys) में 4.41% की बढ़त देखी गयी। दूसरी ओर सन फार्मा (Sun Pharma) में 3.90% और सिप्ला (Cipla) में 2.15% की कमजोरी रही। निफ्टी के शेयरों में से एचसीएल टेक और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने सोमवार के कारोबार में 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर बनाया। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2020)