भारतीय शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स (Sensex) 37 अंक फिसला

भारतीय बाजार में पिछले कई दिनों से चला आ रहा तेजी का क्रम बुधवार को टूट गया।

अपने पिछले बंद स्तर 38,407.01 के मुकाबले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) कमजोरी के साथ 38,321.13 पर खुला। दोपहर बाद के कुछ मिनटों को छोड़ दिया जाये, तो बुधवार को पूरे दिन यह लाल निशान में कारोबार करता रहा। बुधवार को सेंसेक्स नीचे की ओर 38,125.81 तक फिसला और दोपहर बाद हुई वापसी की बदौलत आखिरकार केवल 37.38 अंकों या 0.10% की गिरावट के साथ 38,369.63 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स के 13 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 17 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) अपने पिछले बंद स्तर 11,322.50 के मुकाबले बुधवार को 14.10 अंकों या 0.12% की कमजोरी के साथ 11,308.40 पर बंद हुआ। इस तरह लगातार छह कारोबारी सत्रों के बाद इसमें गिरावट दर्ज की गयी। चार अगस्त से 11 अगस्त तक यह मजबूती के साथ बंद होता रहा था। बुधवार को निफ्टी के 23 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के शेयरों में एचसीएल टेक (HCL Tech) में 4.66%, एसबीआई (SBI) में 4.33% और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 2.84% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर सिप्ला (Cipla) में 2.06% का नुकसान रहा। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2020)