लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का सिलसिला जारी रहा।

शुक्रवार को सेंसेक्स 134.03 अंकों या 0.34% की गिरावट के साथ 38,845.82 पर बंद हुआ।
कल सेंसेक्स के 16 शेयरों में मजबूती, जबकि 14 शेयरों में कमजोरी रही। शुक्रवार को भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 3.73% की बढ़त दर्ज की गयी। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 2.39% की गिरावट देखी गयी। कल बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 0.26% की तेजी रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 0.33% की कमजोरी दर्ज की गयी।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुक्रवार को 11.15 अंकों या 0.10% के नुकसान के साथ 11,504.95 पर बंद हुआ। गुरुवार को यह 11,516.10 पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2020)