बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,115 अंक लुढ़क कर 37,000 के नीचे हुआ बंद, निफ्टी (Nifty) 11,000 के नीचे फिसला

गुरुवार लगातार छठाँ ऐसा कारोबारी दिन रहा, जब भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में कमजोरी दर्ज की गयी।

गुरुवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) अपने बुधवार के बंद स्तर 37,668.42 के मुकाबले कमजोरी के साथ 37,282.18 पर खुला। कल दिन भर इसमें नरमी का रुख बना रहा। दोपहर के बाद सेंसेक्स नीचे की ओर 36,495.98 तक लुढ़क गया और आखिरकार 1,114.82 अंकों या 2.96% की गिरावट के साथ 36,553.60 पर बंद हुआ। यह लगातार छठाँ दिन रहा, जब सेंसेक्स में नुकसान दर्ज किया गया। 17 सितंबर, 18 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर और 23 सितंबर के बाद कल 24 सितंबर के कारोबार में भी सेंसेक्स में गिरावट रही। इन छह दिनों में सेंसेक्स को 2,749.25 अंकों का नुकसान हो चुका है। 16 सितंबर को सेंसेक्स 39,302.85 पर बंद हुआ था।
गुरुवार को भारतीय बाजार में गिरावट कितनी बड़ी रही इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कल के कारोबार में सेंसेक्स का केवल एक शेयर हरे निशान में बंद हो सका। हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 0.36% की मामूली बढ़त देखी गयी। दूसरी ओर सेंसेक्स के 29 शेयरों में कमजोरी रही। गुरुवार को इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 7.10%, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 6.63%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 6.37% और टीसीएस (TCS) में 5.50% की गिरावट दर्ज की गयी।
गुरुवार को बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 2.14% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 2.28% की कमजोरी देखी गयी।
क्षेत्रों की ओर नजर डालें तो कल के कारोबार में बीएसई आईटी (BSE IT) सूचकांक में 4.45% और बीएसई ऑटो (BSE Auto) सूचकांक में 3.56% की गिरावट रही।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार के कारोबार में 326.30 अंकों या 2.93% के भारी नुकसान के साथ 10,805.55 पर बंद हुआ। बुधवार को यह 11,131.85 पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2020)