बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty)

लगातार चार दिनों की तेजी के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखी गयी।

मंगलवार के बंद स्तर 52,773.05 के मुकाबले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 52,782.21 पर खुला। हालाँकि जल्दी ही यह लाल निशान में फिसल गया। कल लगभग पूरे दिन यह लाल निशान में रहा और नीचे की ओर 52,425.57 तक फिसल गया। कल आखिरकार सेंसेक्स 271.07 अंकों या 0.51% की गिरावट के साथ 52,501.98 पर बंद हुआ।
पिछले बंद स्तर 15,869.25 के मुकाबले बुधवार को निफ्टी (Nifty) 101.70 अंकों या 0.64% की कमजोरी के साथ 15,767.55 पर बंद हुआ। बुधवार को निफ्टी के केवल नौ शेयरों में मजबूती, जबकि 41 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। निफ्टी के शेयरों की बात करें तो टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) में 2.11% और नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 1.51% की तेजी रही। दूसरी ओर अदानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 7.86% की कमजोरी देखी गयी। (शेयर मंथन, 17 जून 2021)