कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से काफी कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिका में महंगाई दर 40 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। मई में महंगाई का अनुमान 8.3% का था, लेकिन वास्तविक महंगाई दर 8.6% रहा।

 वैश्विक बाजारों से काफी कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिका में महंगाई दर 40 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। मई में महंगाई का अनुमान 8.3% का था, लेकिन वास्तविक महंगाई दर 8.6% रहा। एनर्जी की कीमतों में प्रढ़ोतरी का असर देखने को मिला। इसका असर अमेरिकी बाजारों पर साफ दिखा। महंगाई के रिकॉर्ड आंकड़ों से अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखी गई। शुक्रवार को डाओ 880 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ, वहीं S&P 500 3% और नैस्डैक 3.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी करीब 300 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार की आज भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बाजार के इस गिरावट में निवेशकों में 6.65 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। आज के बाजार बंद होने तक डाओ फ्यूचर्स में करीब 600 अंकों की गिरावट देखी गई।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,684 का निचला स्तर जबकि 15,886 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 52,527 का निचला स्तर जबकि 53,207 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,210 का निचला स्तर जबकि 33,774 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 90 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 320 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 200 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 1457 अंक या 2.68% गिर कर 52,847, निफ्टी 50 (Nifty 50) 427 अंक या 2.64% गिर कर 15,774 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1078 अंक या 3.13% गिरकर साथ 33,405 पर बंद हुआ। निफ्टी 15,800 के नीचे बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 7.08%, बजाज फाइनेंस 5.46%, टेक महिंद्रा 5.22% और टाटा मोटर्स 4.99% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में एकमात्र केवल नेस्ले 0.47% चढ़ कर बंद होने में सफल रहा। आरबीएल (RBL) बैंक में नए सीईओ की नियुक्ति बाजार को रास नहीं आई और शेयर करीब 23% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा गुजरात गैस 7.40%, एमआरपीएल (MRPL) 7.29% और रेणुका शुगर्स 8.5% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुए। आज के गिरावट वाले कारोबार में कुछ शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इसमें मिंडा कॉर्प 3.47%, वीआईपी इंडस्ट्रीज 1.91%, हनीवेल ऑटोमेशन 2.30% और मैरिको में 1.54% तक की तेजी देखने को मिली। आईटी शेयरों में गिरावट का दौर थमता नहीं दिख रहा है। माइंडट्री 5.89%, एलएंडटी टेक 5.75%, एलएंडटी इंफोटेक 5.65% और एम्फैसिस 5.69% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में आज के भारी गिरावट में मेटल शेयरों की चमक भी फीकी रही। वेलस्पन कॉर्प 6.53%, नाल्को 5.30%, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड 4.90% और हिंडाल्को में 5% तक का नुकसान देखा गया। आज के कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बैंक ऑफ बड़ौदा 4.90%, केनरा बैंक 5.12%, पंजाब एंड सिंध बैंक 3.68% और एसबीआई (SBI) में 3.46% तक की गिरावट देखी गई। रियल्टी शेयरों में भी आज बिकवाली देखी गई। आईबी हाउसिंग फाइनेंस 6.33%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 5.36%, डीएलएफ 4.47% और शोभा लिमिटेड 2.72% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। कुल मिलाकर आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बिकवाली देखी गई।

(शेयर मंथन, 13 जून, 2022)