बाजार में रिकॉर्ड का चौका, सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

 वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख दिखा। बाजार में जोश भरने का काम अमेरिकी फेड के प्रेसिडेंड जेरोम पॉवेल का वो बयान रहा जिसमें उन्होंने दिसंबर से दरें बढ़ाने की गति को कम करने के संकेत दिए। डाओ 740 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 नैस्डेक में 4.4% का बड़ा उछाल दिखा। एसऐंडपी (S&P) 500 3% तक चढ़ कर बंद हुआ। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की भी मजबूत शुरुआत हुई और पहली बार 18900 के पार निकल गया। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार खुलते ही सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ। एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। आज के कारोबार में निफ्टी आईटी (IT) में खासा खरीदारी देखने को मिली जिसकी वजह नैस्डैक की मजबूती रही। हालाकि कारोबार सत्र के दूसरे हिस्से में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली देखी गई।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 63,184 का निचला स्तर जबकि 63,583 का ऊपरी रिकॉर्ड स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,778 का निचला स्तर जबकि 18,887 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,102 का निचला स्तर जबकि 43,515 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.29% या 184 अंक चढ़ कर 63,284 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.29% या 54 अंक चढ़ कर 18,812 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.07% या 30 अंक चढ़ कर 43,261 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक फिसला। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 70 अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर करीब 250 अंक फिसला। आज के कारोबार में आईटी शेयर फोकस में रहे। सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टीसीएस (TCS) 2.50%, टेक महिंद्रा 2.27%, एलऐंडटी टेक (L&T Tech) 9.04% और बिड़लासॉफ्ट टेक 6.08% तक चढ़ कर बंद हुए।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 2.82%, टाटा स्टील 2.88%, अल्ट्राटेक 2.78% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.28% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आई आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 1.33% , यूपीएल (UPL) 1.37%, आयशर मोटर्स 1.35% और बजाज ऑटो 1.22% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। बजाज ऑटो में गिरावट की वजह नवंबर महीने के कमजोर बिक्री के आंकड़े रहे।

फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस में जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें पीरामल एंटरप्राइजेज 4.67% अतुल लिमिटेड 3.58%, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 3.80% और डिक्सन टेक 3.14% तक उछाल के साथ बंद हुए। कैश के जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें केमप्लास्ट सनमार 12.09%, इरकॉन इंटरनेशनल 6.48%, केआरबीएल (KRBL) 5.18% और एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT Ltd) 6.76% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

खबरों के दम पर जिन शेयरों में हलचल रही उसमें शिल्पा मेडिकेयर 8.26% तक की बड़े उछाल के साथ बंद हुए। कंपनी को कनाडा जीएमपी (GMP) से इकाई को मंजूरी मिली है। ओबेरॉय रियल्टी 3.99% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं एनसीसी (NCC) 3.75% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में आईजीएल (IGL) 1.92%, ग्रैन्यूल्स इंडिया 1.49%, श्रीराम फाइनेंस 4.68% और विजया डायग्नोस्टिक्स 3.51% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 01 दिसंबर, 2022)