अमेरिका-चीन के आर्थिक आँकड़े और तिमाही नतीजे रहेंगे केंद्र में : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (09 अप्रैल) को घरेलू शेयर बाजार गुडी पाड़वा के मौके पर नयी ऊँचाई छूने में कामयाब रहा। गैप-अप शुरुआत के बाद निफ्टी 22768 के उच्च स्तर पर पहुँच गया, जबकि सेंसेक्स ने पहली बार 75000 का स्तर पार किया। 

ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के बाद निफ्टी 22642 के स्तर पर सपाट बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप ने लगातार 13 कारोबार सत्र से हरे निशान में बंद होने के साथ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जबकि निफ्टी मिडकैप लगातार 11 सत्र तक हरे निशान में बंद होने के बाद पिछले दो दिनों से ऊपर स्तरों पर कंसोलिडेट कर रहा है। यह व्यापक आधार भागीदारी का संकेत है।

क्षेत्रवार मेटल, रियल्टी और वित्तीय सूचकांक में खरीदारी रही। वैश्विक स्तर पर धातु की कीमतों में तेजी और मजबूत घरेलू माँग के बाद मेटल इंडेक्स में स्मार्ट रैली देखने को मिली। वैश्विक स्तर पर निवेशकों की नजर अमेरिका-चीन के महँगाई दर के आँकड़ों पर और बुधवार को जारी होने वाले यूएस एफओएमसी की बैठक के विवरण पर रहेगी।

घरेलू स्तर पर हमारा मानना है कि चौथी तिमाही के स्वस्थ कारोबारी नतीजों और मजबूत मैक्रो आँकड़ों को देखते हुए अपट्रेंड जारी रहेगा। तिमाही नतीजों का मौसम शुरू होने के साथ ही बाजार में स्टॉक आधारित गतिविधि देखने को मिलेगी। स्काइमेट द्वारा भारत में 2024 में मानसून सामान्य रहने का अनुमान जताने के बाद कृषि और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े स्टॉक केंद्र में रह सकते हैं।  

(शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)