बाजार इस हफ्ते: सेंसेक्स (Sensex) - निफ्टी (Nifty) 2-2% से अधिक चढ़े

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक में इस हफ्ते अच्छी बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे।

इस हफ्ते सेंसेक्स (Sensex) ने 20,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। निफ्टी (Nifty) भी 6,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर चला गया।
निफ्टी ने इस हफ्ते में 133 अंक यानी 2.3% की मजबूती दर्ज की और यह कल के कारोबार के अंत में 6,018 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक इस हफ्ते 68 अंक यानी 0.74% चढ़ गया और यह कल के कारोबार के अंत में 9,230 पर रहा। दूसरी ओर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स (Sensex) में इस हफ्ते 450 अंक यानी 2.3% की बढ़त रही। कल के कारोबार के आखिर में यह 20,045 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में इस हफ्ते 11 अंक यानी 0.14% की हल्की मजबूती रही और यह 8,115 पर रहा। पिछले हफ्ते के आखिर में यह 8,104 पर रहा था। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में इस हफ्ते 28 अंक यानी 0.27% की बढ़त रही। कल यह 10,267 पर बंद हुआ, जबकि पिछले हफ्ते के अंत में यह 10,239 पर रहा था।
क्षेत्रों के लिहाज से इस हफ्ते बीएसई के तेल-गैस और रियल्टी सूचकांक को छोड़कर अन्य सभी सूचकांकों में मजबूती का रुख रहा। सबसे ज्यादा बढ़त एफएमसीजी सूचकांक में रही। यह सूचकांक 5.3% ऊपर चढ़ा। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक को 2.7%, ऑटो सूचकांक को 2.5%, हेल्थकेयर सूचकांक को 2.3%, आईटी सूचकांक को 2.2%, टीईसीके सूचकांक को 2.2%, कैपिटल गुड्स सूचकांक को 2.13%, पावर सूचकांक को 1.14%  और बैंकिंग सूचकांक को 1.2% का फायदा हुआ। धातु सूचकांक में 0.98% और पीएसयू सूचकांक में 0.69% की बढ़त रही। दूसरी ओर, तेल-गैस सूचकांक को 0.84% और रियल्टी सूचकांक को 0.46% का घाटा सहना पड़ा। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2010)