हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) का मुनाफा घटा

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) का मुनाफा घट कर 1,881 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 2,166 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 13% गिरावट आयी है। 

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 7% घट कर 3643 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 3909 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.46% की बढ़त के साथ 132.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2014)