टाटा स्टील, टाटा मोटर्स में अपनी 5.54% हिस्सेदारी बेचेगी

भारत की सबसे पुरानी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने टाटा मोटर्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा कर दी है।

80,700 करोड़ रुपये का ऋण को कम करने के उद्देश्य से कंपनी, टाटा मोटर्स में अपनी 5.54% हिस्सेदारी बेचेगी। बीएसई को दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी 5.54% हिस्सेदारी में से 1.33% हिस्सेदारी टाटा संस और संस्थागत निवेशकों को बेचेगी।
टाटा स्टील को टाटा मोटर्स में अपनी 5.54% हिस्सेदारी बेचने पर करीब 5000 से 6000 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे जिसे कंपनी अपना कर्ज घटाने में प्रयोग करेगी।
हालाँकि कंपनी पर करीब 80,700 करोड़ रुपये का ऋण है यानि अपनी हिस्सेदारी बेचने से प्राप्त होनें वाली रकम से कंपनी मात्र 3% ऋण ही चुका पायेगी। कंपनी ऋण के बोझ को कम करने के लिए अब तक अपनी गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों को बेच कर करीब 12000 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।
बीएसई में शुक्रवार को टाटा स्टील का शेयर 1.65 रुपये या 0.72% गिर कर 228.55 के भाव पर बंद हुआ।
वहीं शुक्रवार को बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 9.50 रुपये या 2.81% गिर कर 328.40 के भाव पर बंद हुआ।
(शेयरमंथन, 19 सितंबर 2016)