एयरटेल के 4जी सर्विस विज्ञापन पर ऐडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ने लगायी रोक

देश की नंबर एक दूरसंचार कंपनी एयरटेल के 4जी सर्विस विज्ञापन पर ऐडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया रोक लगा दी है।

एएससीआई ने भारती एयरटेल के विज्ञापन जिसमें कंपनी लाइफटाइम फ्री मोबाइल कनेक्शन देने का दावा कर रही है उसे गलत माना है। इसलिए इस विज्ञापन के प्रसारण पर कंपनी से  7 अक्टूबर तक रोक देने के लिए कहा गया है। अपने फैसले में एएससीआई ने कहा है कि इस विज्ञापन नें चेप्टर 1.4 का उल्लघंन हो रहा है इसलिए इस विज्ञापन के खिलाफ शिकायत आने के बाद इस विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।
बीएसई में आज भारती एयरटेल का शेयर 338.20 रुपये के भाव पर खुला और दोपहर 2.52 पर 1.40 रुपये या 0.41% की बढ़त के साथ 339.40 के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 1 अक्टूबर 2015)