महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) की सितंबर बिक्री में 5% गिरावट, शेयर लुढ़का

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में आज के एकदिनी कारोबार में 5% गिरावट देखने को मिली।


महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) ने सितंबर माह में अपनी बिक्री के आँकड़े सार्वजनिक कर दिये हैं। कंपनी ने सितंबर में 42,848 कुल वाहन बेचें हैं। जबकि पिछले साल के सितंबर माह में कंपनी ने 44,911 युनिट वाहन बेचें थे।
कंपनी की घरेलू बिक्री 6% गिर कर 39,696 रही है जो गत वर्ष के सितंबर माह में 42,408 युनिट रही थी।
हालाँकि कंपनी के निर्यात वाहनों की संख्या में तेजी दर्ज हुई है। कंपनी ने सितंबर माह में 3155 युनिट निर्यात किये है जो पिछले वर्ष के सितंबर 2503 युनिट की तुलना में 26% ज्यादा है।
कंपनी के व्यवसायिक वाहनों की बात करें तो व्यवसायिक वाहनों की बिक्री में 5% गिरावट दर्ज हुई है पिछले वर्ष के सितंबर माह की 15171 वाहनों की बिक्री से गिर कर यह 14,430 पर आ गयी है।
बीएसई में आज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1263 रुपये के भाव पर खुला और 5.55 रुपये या 0.44% की गिरावट के साथ 1255.15 के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 1 अक्टूबर 2015)