ठेका मिलने से उछला स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) का शेयर

वैश्विक डेटा नेटवर्क समाधान कंपनी स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) को भारतीय नौसेना के लिए संचार नेटवर्क का निर्माण और उसका प्रबंधन करने के लिए 3,500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

इससे भारतीय नौसेना को डिजिटल रक्षा वर्चस्व मिलेगा। इस खबर का स्टरलाइट टेक के शेयर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता दिख रहा है।
दूसरी तरफ बीएसई में स्टरलाइट टेक का शेयर 318.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 322.90 रुपये पर खुल कर 331.65 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयरों में 12.80 रुपये या 4.02% की तेजी के साथ 331.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2018)