जेट एयरवेज (Jet Airways) और सऊदी अरब विमानन कंपनी के बीच हुआ करार

जेट एयरवेज (Jet Airways) ने सऊदी अरब की विमानन कंपनी फ्लाईनस (Flynas) के साथ समझौता किया है।

दोनों विमानन कंपनियों के बीच एक-दूसरे के क्षेत्रों में कोडशेयर उड़ानें संचालित करने को लेकर करार हुआ, जो कि आज 11 दिसंबर से प्रभावी है।
कोड शेयर समझौते के के तहत दो कंपनियां एक-दूसरे की उड़ानों में उपलब्ध सीटों की बिक्री करती हैं, जिससे यात्रियों को अधिक गंतव्यों का विकल्प मिलता है।
फ्लाईनस के साथ हुए समझौते के तहत जेट एयरवेज इसकी दम्माम, जेद्दाह और रियाध के बीच फ्लाइटों में अपना मार्केटिंग कोड '9डब्ल्यू' रखेगी, जिससे जेट एयरवेज के भारतीय उपभोक्ताओं को एक जगह से सऊदी अरब में यात्रा करने और दूसरे से प्रस्थान करने की सुविधा मिलेगी।
उधर बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 257.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 252.00 रुपये पर खुला। पौने 12 बजे के आस-पास केवल जेट एयरवेज का शेयर हरे निशान में आया, मगर ज्यादा देर टिक नहीं सका। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 4.20 रुपये या 1.63% की गिरावट के साथ 253.30 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,875.15 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)