इन्फोसिस (Infosys) ने किया क्लाउड कम्प्यूटिंग कंपनी में हिस्सेदारी बेचने के लिए करार

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने क्लाउड कम्प्यूटिंग कंपनी क्लाउडएन्ड्योर (CloudEndure) में हिस्सेदारी बेचने के करार किया है।

इन्फोसिस ने 2015 में क्लाउडएन्ड्योर में 40 लाख डॉलर में थोड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसकी बिक्री के लिए कंपनी ने 1.53 करोड़ डॉलर का सौदा किया है। हालाँकि इस खबर के कारण आज सुबह से ही इन्फोसिस का शेयर दबाव में है।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 705.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 713.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 693.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 2 बजे के करीब इन्फोसिस के शेयरों में 10.65 रुपये या 1.51% की कमजोरी के साथ 694.95 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर इन्फोसिस की बाजार पूँजी 3,03,596.22 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)