शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टीसीएस और एनबीसीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टीसीएस और एनबीसीसी शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - इन्फोसिस, कर्नाटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्फोमेडिया प्रेस और टीआरएफ
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी क्रूड डिस्टिलेशन यूनिटों में से एक को बंद करने की योजना बना रही है।
एचएफसीएल - कंपनी ने भारतनेट फेज-2 परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला।
टाटा मोटर्स - टाटा जेगुआर लैंड रोवर की दिसंबर बिक्री में 6.4% की गिरावट आयी।
प्राज इंडस्ट्रीज - कंपनी ने कंप्रेस्ड बायो-गैस तकनीक की शुरुआत के साथ ही जैव-ऊर्जा पोर्टपोलिओ का विस्तार किया।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज - बोर्ड ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सत्यनारायण गोयल का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - सहायक कंपनी वेलस्पन रोड इन्फ्रा ने लोक निर्माण विभाग, महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता किया।
टीसीएस - टीसीएस का तिमाही मुनाफा 2.6% की बढ़ोतरी के साथ 8,105 करोड़ रुपये रहा।
केएनआर कंस्ट्रक्शंस - सहायक कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से वित्तीय समापन पत्र प्राप्त हुआ।
एनबीसीसी - निर्माण कंपनी को दिसंबर 2018 में कुल 187.90 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
आरबीएल बैंक - राम बीजापुरकर ने बैंक के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2019)