इन्फोसिस (Infosys) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 12% की गिरावट

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3,609 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

इसके मुकाबले ठीक पिछली तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 12% अधिक 4,110 करोड़ रुपये रहा था। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 20,609 करोड़ रुपये से 4% की बढ़त के साथ 21,400 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इन्फोसिस के नतीजों को मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक इन्फोसिस की आमदनी अनुमान से बेहतर रही, मगर मार्जिंस के मोर्च पर कंपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी।
2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इन्फोसिस का एबिट 1.3% की गिरावट के साथ 4,830 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 118 आधार अंक घट कर 22.6% रह गया। इसके अलावा जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी की डॉलर आमदनी 2% की वृद्धि के साथ 298.7 करोड़ डॉलर रही। वहीं इन्फोसिस की स्थिर मुद्रा आमदनी में भी 2.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
गौतरलब है कि तिमाही आधार पर ही स्थिर मुद्रा में इन्फोसिस की डिजिटल आमदनी 5% अधिक 94.2 करोड़ डॉलर रही।
बता दें कि इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष में स्थिर मुद्रा में आमदनी के लिए अनुमानित वृद्धि बढ़ा कर 8.5-9% कर दी है, जो पहले 6-8% थी।
दूसरी ओर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 679.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 683.90 रुपये पर खुला। अंत में यह 3.95 रुपये या 0.58% की वृद्धि के साथ 683.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2019)