जायडस वेलनेस (Zydus Wellness) की 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

एफएमसीजी कंपनी जायडस वेलनेस (Zydus Wellness) ने 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके यह पूँजी जुटायेगी। जायडस वेलनेस 10 लाख रुपये प्रति वाले डिबेंचरों को तीन किस्तों में जारी करेगी।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2018 में जायडस वेलनेस ने हाइंज इंडिया के उपभोक्ता वेलनेस व्यवसाय के अधिग्रहण की घोषणा की थी, जिसमें कॉम्प्लैन और ग्लूकॉन-डी जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं।
जायडस वेलनेस और कैडिला हेल्थकेयर ने संयुक्त रूप से 4,595 करोड़ रुपये में हाइंज इंडिया का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है, जिसमें 40 करोड़ रुपये की शुद्ध कार्यकारी पूँजी, 15 करोड़ रुपये की नकदी शामिल है, जबकि कोई ऋण नहीं है। इस सौदे के चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
हाइंज इंडिया अमेरिका में स्थित क्राफ्ट हाइंज की सहायक कंपनी है। वहीं कैडिला हेल्थकेयर के पास जायडस वेलनेस की बहुमत हिस्सेदारी है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को जायडस वेलनेस का शेयर 8.15 रुपये या 0.61% की मजबूती के साथ 1,338.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव कंपनी की बाजार पूँजी 5,228.04 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 1,830.00 रुपये तक चढ़ा और 942.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2019)