मुनाफा घटने से टूटा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) का शेयर

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) के शेयर में करीब 9% की गिरावट देखने को मिल रही है।

वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के मुनाफे में 34.4% की गिरावट आयी।
जानकारों के अनुमानों से कमजोर रहे तिमाही नतीजों में कंपनी का शुद्ध लाभ 452.10 करोड़ रुपये से घट कर 296.77 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आमदनी 6,795.13 करोड़ रुपये से 10.1% की वृद्धि के साथ 7,482.95 करोड़ रुपये रही। मगर इसकी निवेश से शुद्ध आय 6,544.17 करोड़ रुपये से 84% की भारी गिरावट के साथ 1,047.77 करोड़ रुपये रह गयी।
वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का वीएनबी (नये व्यापार का मूल्य) चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में साल दर साल आधार पर 18.6% की बढ़त के साथ 910 करोड़ रुपये रही। तिमाही के दौरान नियामक के 150% के मुकाबले कंपनी का सम्पन्नता अनुपात 224.3% रहा। कंपनी की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 8.4% बढ़ कर 1,49,981 करोड़ रुपये और शुद्ध संपत्ति दिसंबर 2018 की समाप्ति पर 68.15 अरब रुपये की रही।
बीएसई में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर 344.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 333.05 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद करीब 10 बजे यह 30.00 रुपये या 8.72% की कमजोरी के साथ 314.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)