पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के तिमाही मुनाफे में 8.2% की गिरावट

साल दर साल आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के मुनाफे में 8.2% की गिरावट दर्ज की गयी।

2017 की इसी तिमाही में 239.1 करोड़ रुपये से घट कर कंपनी का मुनाफा 219.6 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,542.9 करोड़ रुपये से 19.8% की बढ़त के साथ 1,848.3 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 9.0% की गिरावट के साथ 336.8 करोड़ रुपये, जबकि एबिटा मार्जिन 578 आधार अंक घट कर 18.2% रह गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कंपनी के नतीजे मार्जिन के मोर्चे पर अनुमान से कमजोर रहे। मगर इसकी आमदनी ब्रोकिंग फर्म के अंदाजे से अधिक रही। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जिक्र किया है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से कंपनी के सकल मार्जिन को राहत मिलेगी।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज की उपभोक्ता और बाजार आमदनी 22.1% की बढ़त के साथ 1,597.4 करोड़ रुपये रही। मगर इसकी औद्योगिक उत्पाद आमदनी में केवल 6% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
बीएसई में पिडिलाइट का शेयर 1,130.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 1,109.00 रुपये पर खुल कर 1,091.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। पौने 12 बजे के करीब यह 28.65 रुपये या 2.53% की कमजोरी के साथ 1,102.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)