टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर में 1% से ज्यादा बढ़ोतरी

बहुराष्ट्रीय इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर में 1% से ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है।

दरअसल कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिनमें टाटा स्टील का मुनाफा 54% से अधिक बढ़ा। बेहतर तिमाही नतीजों का असर आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि वर्ष दर वर्ष आधार पर टाटा स्टील के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 54.31% की बढ़ोतरी हुई है। 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,135 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 1,753 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। टाटा स्टील की शुद्ध आमदनी 33,447 करोड़ रुपये से 23% की वृद्धि के साथ 41,220 करोड़ रुपये हो गयी, जिसमें घरेलू बिक्री 41% की बढ़ोतरी के साथ 22,063 करोड़ रुपये की रही। इसके अलावा टाटा स्टील का एबिटा 5,671 करोड़ रुपये के मुकाबले 27% की बढ़त के साथ 7,225 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 469.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की मजबूती के साथ 472.65 रुपये पर खुल कर 480.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 10 बजे के करीब यह 5.30 रुपये या 1.13% तेजी के साथ 474.85 रुपये पर है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 720.60 रुपये तक ऊपर गया, जबकि नीचे की तरफ 442.10 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)