इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) को मंगोलिया में मिला ठेका

सरकारी इंजीनियरिंग सेवा कंपनी इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) को मंगोलिया में एक नयी 15 लाख टन क्षमता वाली रिफाइनरी के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श ठेका प्राप्त हुआ है।

इस रिफाइनरी की स्थापना मंगोलियाई सरकार कर रही है। रविवार को इंजीनियर्स इंडिया और मंगोलिया सरकार की मंगोल रिफाइनरी स्टेट आउंड के बीच करार हुआ।
करार के तहत इंजीनियर्स इंडिया मंगोलिया में एक तेल रिफाइनरी की स्थापना के लिए मंगोल रिफाइनरी को परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाएँ प्रदान करेगी। दरअसल भारत ने 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगोलिया यात्रा के दौरान मंगोलिया को एक अरब डॉलर का ऋण दिया था। यह प्रस्तावित रिफाइनरी परियोजना इसी ऋण सुविधा से तैयार होगी रही है।
हालाँकि ठेका मिलने की सकारात्मक खबर के बावजूद इंजीनियर्स का शेयर आज दबाव में है। बीएसई में इंजीनियर्स इंडिया का शेयर 110.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की वृद्धि के साथ 111.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 106.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 11.05 बजे के करीब यह 3.75 रुपये या 3.39% कमजोरी के साथ 106.75 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 178.00 रुपये तक ऊपर गया, जबकि नीचे की तरफ 100.45 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)