10% तक उछला सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस (C&C Constructions) का शेयर

निर्माण कंपनी सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस (C&C Constructions) का शेयर आज कारोबार के दौरान करीब 10% तक उछला।

कंपनी के शेयर में मजबूती इसे भारतीय और ओमान सरकार से ठेके मिलने की खबर से आयी। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 1.10 रुपये या 5.43% की वृद्धि के साथ 21.35 रुपये पर चल रहा है।
हालाँकि आज ही सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस का शेयर शुरुआती कारोबार में 19.50 रुपये के अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर तक भी फिसला। मगर 10 बजे के बाद शेयर में मजबूती देखने को मिली। आज यह 20.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह कमजोरी के साथ 19.50 रुपये पर ही खुला था।
बता दें कि सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस को ओमान सरकार के रक्षा मंत्रालय से एक सड़क निर्माण के लिए 15,387,765.51 डॉलर का ठेका मिला है, जिसे मार्च 2020 तक तैयार किया जाना है। वहीं कंपनी के संयुक्त उद्यम सीऐंडसी ईसीएम (C&C ESM) को समर्पित फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Dedicated Freight Corridor Corporation of India) से डबल लाइन रेल फ्लाईओवर बनाने के लिए 124.2 करोड़ रुपये की परियोजना मिली है, जिसे 18 महीने में पूरा किया जाना है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)