47% अधिक रहा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) का मुनाफा

पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एल्यूमीनियम उत्पादक कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) का मुनाफा 47% बढ़ा।

कंपनी का मुनाफा 484 करोड़ रुपये से के मुकाबले 713 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसकी आमदनी 11,044 करोड़ रुपये से 8% की बढ़त के साथ 11,938 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं कंपनी का एबिटा 1,861 करोड़ रुपये से 4% की बढ़त के साथ 1,926 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 11.9% से घट कर 7.8% रह गया।
एल्युमीनियम क्षेत्र में हिंडाल्को का एल्यूमिना उत्पादन 2% बढ़ कर 7.49 लाख टन, एल्यूमिनम उत्पादन सपाट 3.24 लाख टन और वीएपी (मूल्य वर्धित एल्यूमीनियम उत्पाद) उत्पादन 2% की गिरावट के साथ 1.20 लाख टन रहा। वहीं तांबा क्षेत्र में कंपनी का कैथोड उत्पादन 4% अधिक 1.05 लाख टन, सीसी रोड उत्पादन 61% की बढ़ोतरी के साथ 66,000 टन और डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) 3% की बढ़ोतरी के साथ 76,000 टन रहा। बता दें कि प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंडाल्को के नतीजों को संतुलित बताया है।
उधर बीएसई में हिंडाल्को का शेयर 199.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 200.15 रुपये पर खुला और साढ़े 11 बजे के करीब 202.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर सत्र के अंतिम घंटे में हिंडाल्को का शेयर दबाव में दिखा। अंत में यह 0.75 रुपये या 0.38% की मामूली गिरावट के साथ 198.60 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 267.35 रुपये और निचला स्तर 192.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)