एनबीसीसी (NBCC) ने लगायी जेपी इन्फ्राटेक के अधिग्रहण के लिए बोली

सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही जेपी इन्फ्राटेक (Jaypee Infratech) के अधिग्रहण के लिए निविदा दाखिल की है।

एनबीसीसी ने जेपी इन्फ्राटेक के अलावा इसकी नोएडा में लटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिये भी बोली लगायी है। हालाँकि फिलहाल अधिग्रहण की रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
एनबीसीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनूप कुमार मित्तल ने कहा कि कंपनी जेपी इन्फ्राटेक के अधिग्रहण और इसकी 20,000 से अधिक आवासीय इकाइयों को पूरा करने के लिए उत्सुक है। उन्होंने बोली मूल्य बताये बगैर कहा कि कंपनी ने जो समाधान योजना पेश की है, वह बैंक, मकान खरीदारों समेत सभी पक्षों के लिए लाभकारी है। बता दें कि अब जेपी इन्फ्राटेक की कर्जदाताओं की समिति की बैठक 18 फरवरी को होगी, जिसमें एनबीसीसी के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 1.10 रुपये या 2.25% वृद्धि के साथ 50.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 109.25 रुपये और निचला स्तर 46.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2019)