तो इसलिए होने जा रही है टाटा स्टील (Tata Steel) की निदेशक समिति की बैठक

26 फरवरी को टाटा स्टील (Tata Steel) के निदेशक समिति की बैठक होने जा रही है।

उस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार और मान्य किया जायेगा। गौरतलब है कि शेयरधारकों और निदेशक मंडल से मिली हुई सीमा में ही निदेशक समिति डिबेंचर जारी करने की मंजूरी देगी।
उधर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 497.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 496.20 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 0.20 रुपये या 0.04% की मामूली वृद्धि के साथ 498.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 57,186.05 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 692.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 442.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
हाल ही में घोषित किये गये वित्तीय नतीजों में वर्ष दर वर्ष आधार पर टाटा स्टील के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 54.31% की बढ़ोतरी हुई। 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,135 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 1,753 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
टाटा स्टील की शुद्ध आमदनी 33,447 करोड़ रुपये से 23% की वृद्धि के साथ 41,220 करोड़ रुपये हो गयी, जिसमें घरेलू बिक्री 41% की बढ़ोतरी के साथ 22,063 करोड़ रुपये की रही। इसके अलावा टाटा स्टील का एबिटा 5,671 करोड़ रुपये के मुकाबले 27% की बढ़त के साथ 7,225 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)