आईएनजी ग्रुप ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में हिस्सेदारी घटा कर जुटाये 1 अरब डॉलर

खबरों के अनुसार आईएनजी ग्रुप (ING Group) ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में हिस्सेदारी बेच कर 7,190 करोड़ रुपये (करीब 1 अरब डॉलर) जुटाये हैं।

खबर है कि नीदरलैंड के प्रमुख वित्तीय समूह की इकाई आईएनजी मॉरीशस इन्वेस्टमेंट्स (ING Mauritius Investments) ने बैंक के 5.87 करोड़ शेयरों को 1,225 रुपये प्रति की दर से बेच दिया। आईएनजी ने बैंक के खरीदे गये शेयरों का मूल्य 120% से ज्यादा बढ़ने के बाद बिक्री की है।
पहले आईएनजी मॉरीशस इन्वेस्टमेंट्स की कोटक महिंद्रा बैंक के 2.3 करोड़ शेयर बेचने की योजना थी, मगर फिर कंपनी ने पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया।
गौरतलब है कि मुम्बई में स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में 2014 में अपनी बैंकिंग इकाई, आईएनजी वैश्य बैंक (ING Vysya Bank), का विलय करने के बाद आईएनजी समूह बैंक के सबसे बड़े सार्वजनिक शेयरधारकों में से एक रहा है। आईएनजी वैश्य बैंक के विलय के बाद नयी कंपनी में शुरुआत में आईएनजी समूह की 6.5% हिस्सेदारी थी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,234.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अंत में 47.85 रुपये या 3.71% की गिरावट के साथ 1,241.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,36,796.56 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,424.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 1,002.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2019)