पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के शेयर में करीब 1.5% की मजबूती

प्रमुख हेल्थकेयर कंपनी पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के शेयर में 1.5% की मजबूती देखने को मिल रही है।

कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 3,500 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (Non-Convertible Debentures) वापस खरीद लिये हैं। 24 दिसंबर 2018 को आवंटित किये गये ये डिबेंचर एनएसई (NSE) के थोक ऋण बाजार सेंगमेंट (Wholesale Debt Market Segment) पर सूचीबद्ध किये गये थे। अब कुल 1,500 डिबेंचर बकाया रहेंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 2,612.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 2,619.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 2,653.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सुबह 10 बजे के करीब यह 38.20 रुपये या 1.46% की बढ़ोतरी के साथ 2,650.45 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,302.55 रुपये और निचला स्तर 1,796.75 रुपये रहा है।
पिरामल एंटरप्राइजेज, जिसे पहले पिरामल हेल्थकेयर के नाम से जाना जाता था, पिरामल ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है। पिरामल एंटरप्राइजेज जिन व्यापार क्षेत्रों में सक्रिय है, उनमें हेल्थकेयर, जैव विज्ञान, सूचना प्रबंधन और वित्तीय सेवाएँ शामिल हैं। फॉर्च्यून 500 ने भारत की शीर्ष-50 सबसे बड़े कंपनियों में पिरामल हेल्थकेयर को शामिल किया था। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)