सहायक कंपनी को ठेका मिलने से चढ़ा टाटा पावर (Tata Power) का शेयर

टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी टाटा पावर स्ट्रेटेजिक इंजीनियरिंग डिवीजन (Tata Power Strategic Engineering Division) को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) से 1,200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

रक्षा मंत्रालय के साथ हुए करार के तहत कंपनी को अगले 10 वर्षों में भारतीय नौसेना को जहाज द्वारा ढोये जाने वाले 23 3डी एयर सर्विलांस रडार की आपूर्ति करनी है। टाटा पावर स्ट्रेटेजिक इंजीनियरिंग इस ठेके को अपनी में स्पेनिश साझेदार ओरिजिनल इक्विपमेंट निर्माता इंद्र सिस्तेमास के साथ मिल कर पूरा करेगी।
दूसरी तरफ इस खबर का टाटा पावर के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिला है। बीएसई में टाटा पावर का शेयर 72.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली वृद्धि के साथ 72.05 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 73.75 रुपये और निचला स्तर 72.05 रुपये ही रहा है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 1.00 रुपये या 1.39% की मजबूती के साथ 73.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,771.89 करोड़ रुपये रही है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 89.50 रुपये और निचला स्तर 59.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)