8% से अधिक उछला सास्केन टेक्नोलॉजीज (Sasken Technologies) का शेयर

सास्केन टेक्नोलॉजीज (Sasken Technologies) के शेयर में 8% से ज्यादा की तेजी देखनो को मिल रही है।

23 अप्रैल को सास्केन टेक के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें शेयरों की वापस खरीद (Buyback) पर विचार किया जायेगा। शेयरों की वापस खरीद पर विचार की घोषणा से सास्केन के शेयर भाव में आज जबरदस्त मजबूती आयी है।
बीएसई में सास्केन टेक्नोलॉजीज का शेयर 657.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 672.25 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 728.60 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 53.90 रुपये या 8.20% की गिरावट के साथ 710.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,259.70 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,140.00 रुपये और निचला स्तर 571.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2019)