बायोकॉन (Biocon) करेगी बोनस शेयर जारी करने पर विचार, शेयर मजबूत

देश की सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल (Biopharmaceutical) कंपनी बायोकॉन (Biocon) के शेयर में 1% की मजबूती दिख रही है।

25 अप्रैल को बायोकॉन के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। उसी बैठक में बायोकॉन का निदेशक मंडल लाभांश के एक प्रस्ताव पर विचार और सिफारिश करेगा।
उधर बीएसई में बायोकॉन का शेयर 607.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 620.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 620.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। इसके बाद 1 के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.10 रुपये या 1.00% की मजबूती के साथ 613.85 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,825.00 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बायोकॉन के शेयर का शिखर 718.35 रुपये और निचला स्तर 543.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2019)