शानदार नतीजों से करीब 17% चढ़ा जी लर्न (Zee Learn) का शेयर

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में जी लर्न (Zee Learn) के मुनाफे में 79.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

पिछले साल इसी तिमाही में 17.43 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने इस साल समान अवधि में 31.28 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस दौरान जी लर्न की शुद्ध आमदनी भी 89.77 करोड़ रुपये से 84.18% की वृद्धि के साथ 165.34 करोड़ रुपये हो गयी।
बता दें कि जी लर्न ने बीते शुक्रवार को अपने नतीजे घोषित किये थे, जिसका असर आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिला। कंपनी के शेयर में आज जोरदार मजबूती आयी।
साल दर साल आधार पर ही जी लर्न का तिमाही एबिटा 36.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 43.76% की बढ़ोतरी के साथ 51.9 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में जी लर्न का शेयर 22.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह मजबूती के साथ 23.60 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 26.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 3.75 रुपये या 16.85% की बढ़ोतरी के साथ 26.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 847.80 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 42.00 रुपये और निचला स्तर 21.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)