तो इसलिए होने जा रही है फेडरल बैंक (Federal Bank) के निदेशक समूह की बैठक

20 जून को फेडरल बैंक (Federal Bank) के निदेशक समूह की बैठक होने जा रही है।

बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 500 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने पर विचार किया जायेगा।
उधर बाजार में गिरावट के बीच फेडरल बैंक में आधा फीसदी की कमजोरी दिख रही है। बीएसई में फेडरल बैंक का शेयर 106.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 105.60 रुपये पर खुल कर कमजोर स्थिति में बरकरार है।
करीब 10 बजे बैंक के शेयरों में 0.60 रुपये या 0.56% की गिरावट के साथ 106.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 21,078.62 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 109.60 रुपये और निचला स्तर 67.05 रुपये रहा है।
बता दें कि 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में फेडरल बैंक के मुनाफे में 163.13% की वृद्धि हुई। बैंक का मुनाफा 144.99 करोड़ रुपये के मुकाबले 381.51 करोड़ रुपये रहा।
इसी दौरान फेडरल की शुद्ध ब्याज आमदनी 933.22 करोड़ रुपये से 17.5% की बढ़त के साथ 1,096.53 करोड़ रुपये रही, जबकि अन्य आमदनी 314.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 31.05% की बढ़ोतरी के साथ 411.72 करोड़ रुपये रही। (शेयर मंथन, 14 जून 2019)