एचडीएफसी द्वारा हिस्सेदारी घटाये जाने की खबर से टूटा गृह फाइनेंस का शेयर

खबरों के अनुसार एचडीएफसी (HDFC) गृह फाइनेंस (Gruh Finance) में हिस्सेदारी घटा सकती है।

एचडीएफची गृह फाइनेंस के बंधन बैंक के साथ विलय से पहले इसकी 4.2% हिस्सेदारी बेच सकती है।
दरअसल बंधन बैंक के साथ विलय के लिए आरबीआई की शर्तों को पूरा करने के लिए एचडीएफसी धीरे-धीरे गृह फाइनेंस में हिस्सेदारी घटा रही है। एचडीएफसी ने मार्च और मई महीनों में ग्रुह फाइनेंस के 4.47 करोड़ से अधिक शेयरों (6.10% चुकता पूँजी) की बिकवाली की।
मार्च में आरबीआई ने बंधन बैंक और एचडीएफसी की सहायक कंपनी गृह फाइनेंस के विलय को हरी झंडी दिखा दी थी।
बीएसई में गृह फाइनेंस का शेयर 308.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 293.00 रुपये पर खुला। नकारात्मक शुरुआत के बाद यह अभी तक के कारोबार में 285.30 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 17.10 रुपये या 5.54% की कमजोरी के साथ 291.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 21,379.65 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 352.90 रुपये और निचला स्तर 204.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2019)