बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि घोषित करने से रिलैक्सो फुटवेयर्स (Relaxo Footwears) में तेजी

सेंसेक्स में 273 अंकों की गिरावट के बावजूद रिलैक्सो फुटवेयर्स (Relaxo Footwears) के शेयर में 2% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

देश की प्रमुख फुटवेयर कंपनियों में से एक रिलैक्सो फुटवेयर्स पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए जूते, चप्पल और सैंडल बनाती है।
गौरतलब है कि कंपनी ने बोनस जारी करने के लिए 27 जून को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है। उस दिन बोनस शेयर प्राप्त करने वाले पात्र शेयरधारकों की पहचान की जायेगी।
इससे पहले मई में रिलैक्सो ने 1:1 के अनुपात में, यानी एक इक्विटी शेयर के लिए एक बोनस इक्विटी शेयर, बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी।
बीएसई में रिलैक्सो का शेयर 825.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 825.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 918.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 18.20 रुपये या 2.20% की वृद्धि के साथ 844.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 10,469.89
करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 957.00 रुपये और निचला स्तर 666.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जून 2019)