बीएचईएल (BHEL) को मिले 840 करोड़ रुपये के ठेके, शेयर मजबूत

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को 840 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है।

बीएचईएल को यह ठेका एनटीपीसी (NTPC) की सहायक कंपनी नबीनगर पावर जनरेटिंग (Nabinagar Power Generating) या एनपीजी से मिला
ठेके के तहत बीएचईएल को एनपीजी के औरंगाबाद, बिहार में मौजूद 3x660 मेगावाट नबीनगर परियोजना में एसओएक्स उत्सर्जन के नियंत्रण के लिए फ्ल्यू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की आपूर्ति और स्थापना करनी है। इसके साथ ही बीएचईएल वर्तमान में एनटीपीसी और इसके संयुक्त उद्यमों की 23 इकाइयों के लिए एफजीडी सिस्टम लगा रही है।
गौरतलब है कि बीएचईएल भारत में उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण में कदम रखने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर 71.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 72.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 73.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 10 बजे कंपनी के शेयरों में 1.35 रुपये या 1.89% की मजबूती के साथ 72.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 25,262.37 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 83.25 रुपये और निचला स्तर 56.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2019)