सीमेंट कारोबार में हिस्सेदारी बेचने पर बातचीत की खबर से इमामी (Emami) में गिरावट

सेंसेक्स में 162 अंकों की तेजी के बावजूद प्रमुख एफएमसीजी कंपनी इमामी (Emami) के शेयर में 3% से ज्यादा की कमजोरी दिख रही है।

दरअसल खबरों के अनुसार इमामी अपने सीमेंट कारोबार में हिस्सेदारी बेचने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), निजी इक्विटी फंड केकेआर (KKR) और टेमासेक होल्डिंग्स (Temasek Holdings) के साथ बातचीत कर रही है। एक अनुमान के मुताबिक इमामी का सीमेंट व्यवसाय 5,000-5,500 करोड़ रुपये का है।
खबर यह भी है कि इमामी अपने कागज कारोबार में भी हिस्सेदारी बेच सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि इमामी के सीमेंट कारोबार को 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए हाल ही में बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिली है, जिसमें 500 करोड़ रुपये के नये शेयर बेचे जायेंगे।
सीमेंट कारोबार में हिस्सेदारी बेचने को लेकर बातचीत की खबर से इमामी का शेयर दबाव में है। बीएसई में इमामी का शेयर 317.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गुरुवार को मजबूती के साथ 321.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 305.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 10.40 रुपये या 3.27% की गिरावट के साथ 307.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 13,958.51 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 598.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 246.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जून 2019)