लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की इकाई को ओएनजीसी (ONGC) से मिला ठेका

प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक इकाई एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग (L&T Hydrocarbon Engineering) को ओएनजीसी (ONGC) से ठेका मिला है।

सरकारी तेल-गैस कंपनी ने एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन को पश्चिमी अपतटीय बेसिन में कार्य के लिए ठेका दिया है। कार्य के तहत मुम्बई के नजदीक पश्चिमी अपतटीय बेसिन के हीरा पन्ना ब्लॉक और मुम्बई उच्च दक्षिण क्षेत्र का विकास किया जाना है।
एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन ने जानकारी दी है कि यह ठेका 'लार्ज' श्रेणी में आता है, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट की राशि 2,500-5,000 करोड़ रुपये होती है।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,550.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गुरुवार को मजबूती के साथ 1,560.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,569.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.30 रुपये या 0.41% की बढ़ोतरी के साथ 1,557.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,90,052.39 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,606.70 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 1,183.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जून 2019)